गया/कोंच
कमल बिगहा के हीरा यादव हत्याकांड में संलिप्त चार नक्सलियों को अलग-2 गांव से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी गया आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस, औरंगाबाद पुलिस एवं तथा एसटीएफ के सहयोग से कोंच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा निवासी हीरा यादव हत्याकांड में शामिल चार कुख्यात नक्सली जिनके द्वारा कई जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया गया था, को वरीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोंच थाना कांड संख्या 256/24 के तहत अमरजीत यादव उर्फ जितेंद्र यादव ग्राम करमा, अलखदेव यादव उर्फ अलख यादव ग्राम पांडे पोखर, संजय यादव ग्राम कमल बिगहा एवं सुखेंद्र यादव ग्राम मनोहरपुर को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया और सभी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया है कि इन लोगों पर अन्य कई मामले पूर्व से भी दर्ज हैं। बता दें कि बीते दिनों ग्राम कमल बिगहा में हीरा यादव जो पूर्व में नक्सली रह चुका है उसकी हत्या माओवादियों के द्वारा प्रतिबंधित जमीन को औने पौने दाम में बेचने को लेकर हत्या कर दी गई थी।
Leave a Reply