फतेहपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सूमो विक्टा गाड़ी से लगभग 1600 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। हालांकि गाड़ी चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित वाहन जांच के तहत की गई थी। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर वाहन चेकिंग होता देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब वाहन की जांच की गई तो इसमें भारी मात्रा में देशी शराब पाया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने लाई है।
इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा और चेकिंग की प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया गया है। थाना अध्यक्ष ने आम जनता से अवैध शराब के खिलाफ सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
Leave a Reply