छपरा में हुए दो अधिवक्ताओं की हत्या पर गया बार एसोसिएशन ने जताया गहरा रोष

गया (सिटी रिपोर्टर): छपरा में अपराधियों द्वारा की गई दो अधिवक्ताओं की बेरहमी से हत्या के विरोध में गया बार एसोसिएशन ने आज कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। एसोसिएशन की ओर से आयोजित शोक सभा में अधिवक्ताओं की इस निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गई और सरकार से कई मांगें की गईं।

ज्ञात हो छपरा में बीते दिनों अपराधियों द्वारा अदालत जाते समय दो अधिवक्ताओं पर गोली चलाकर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने बिहार सहित पूरे गया में अधिवक्ता समुदाय को हिला कर रख दिया है।

आज सेंट्रल हॉल में आयोजित की गई शोक सभा में गया बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और सैकड़ों अन्य अधिवक्ताओं ने शामिल होकर इस जघन्य हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने सरकार से प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। साथ ही दोनों मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।

गया बार एसोसिएशन के प्रभारी सचिव नंद किशोर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना न्याय व्यवस्था पर गंभीर प्रहार है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वे निर्भीक होकर अपना काम कर सकें। उन्होंने बताया की घटना के विरोध में 19 जून को सभी अधिवक्तागण काला रिबन धारण करेंगे। बैठक में दिवंगत अधिवक्ताओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

गया बार एसोसिएशन के प्रभारी सचिव नंद किशोर प्रसाद श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद ने आशा व्यक्त की कि सरकार इस घटना पर गंभीरता से विचार करेगी और अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ठीक से कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन भी किया जाएगा। इस मौके पर गया बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अनिल कुमार, संयुक्त सचिव रजनीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डु, कोषाध्यक्ष एस० राजेश आनन्द एवं अधिवक्ता अवधेश कुमार, रमेश कुमार सिंह, विनय बल्लभ कुमार, प्रदीप कुमार, मसुद मंजर, मोहम्मद याहिया, राजेन्द्र प्रसाद, अरूण कुमार दास, परमानन्द पासवान, रवीन्द्र प्रसाद सिन्हा उर्फ टेन्डा सिंह एवं अधिवक्ता संघ गया के सचिव संजय कुमार मिश्रा के अलावे सैकड़ो अधिवक्तागण मौजूद रहे।