गया: गया पुलिस ने शब-ए-बरात की रात को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती के दौरान छट्टु विगहा रविदास टोला में अश्लील गाने बजाने और नाच-गान करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने इस संबंध में बताया की शब ए बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्ती की जा रही थी इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि छट्ठू बिगहा रविदास टोला में शराब पीकर लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अश्लील गाना बजाकर नाच गान किया जा रहा है। पुलिस दल के द्वारा समझाने के बाद भी लोग नही माने और जेनरेटर बंद कर पुलिस दल पर ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में सत्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से तीन लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इस मामले में विष्णुपद थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिपक कुमार, सोनु कुमार, श्याम रविदास, राजा कुमार, अभय कुमार, राहुल कुमार, गोलु कुमार, विनित राज, कुन्दन कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, सोनु कुमार, नीरज कुमार, अनुज कुमार, लक्ष्मी दास, ओम प्रकाश सिंह, और बिक्कु कुमार शामिल हैं।
इस घटना के संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या-68/24, दिनांक 26.02.2024, धारा- 147/149/941/323/307/313/353/504/506 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम & 6/9 Loudspeaker act 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा और असमाजिक तत्वों को घेरकर गिरफ्तार किया। घटनास्थल से मोटरसाईकिल, साउण्ड बॉक्स, एम्पलिफायर मशीन, स्टेबलाईजर, खाली बॉक्स एवं 0.315 बोर का दो खोखा भी बरामद किया गया। इस घटना में संलिप्त अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
Leave a Reply