गया: बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दो लड़कों का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन अपराधियों को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गया पुलिस ने अपहृत दोनो लड़के को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से प्राथमिकी दर्ज होने के 30 घंटे के अन्दर बिना फिरौती के रकम दिए सकुशल बरामद किया है।
इस संबंध में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कान्फ्रेस कर बताया कि दिनांक 27.02.2024 को बाराचट्टी थाना में एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने भाई का अपहरण होने की शिकायत की थी। उसने बताया कि उसका भाई बबलू कुमार अपने मित्र कल्लु कुमार के साथ बाजार घुमने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। बाद में कल्लु के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आया और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
इसके बाद गया पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन करके इस मामले की जांच शुरू कर दी। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के जरिए अपहरण करने वालों का पता लगाया। टीम ने औरंगाबाद जिले में छापेमारी करके अपहरण किए गए लड़कों को बचाया और उन्हें अपने परिवार के हवाले किया। अपहृत व्यक्ति ने पुछ-ताछ में पुलिस को बताया की कल्लु के द्वारा मुझे मिलने के लिए भुसुन्डा बुलाया गया था। मैं अपने मित्र कल्लु के साथ उससे मिलने के लिए गया था जहाँ पर पहले से तैनात अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मुझे और मेरे मित्र कल्लु का अपहरण कर कल्लु के ही फोन से फिरौती की रकम की मॉग की जा रही थी।
पुलिस टीम ने इस मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियो का नाम मोहनपुर थाना क्षेत्र के अजय कुमार पिता रामाशीष यादव , विकाश कुमार पिता शम्भु यादव भवानी बिगहा थाना मोहनपुर, मनीष कुमार पिता बिरजू यादव बोधगया थाना क्षेत्र के रहने वाला हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से इस घटना में उपयोग किया गया स्कॉर्पियो गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पहले से ही अपहरण किए गए लड़कों के साथ विवाद था, इसलिए उन्होंने यह योजना बनाई थी।
गया पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने का भी आश्वासन दिया। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Leave a Reply