बुधवार को सिविल लाइन थाना को सूचना मिली कि पितामहेश्वर घाट के नजदीक फल्गु नदी में अचानक पानी के तेज बहाव के कारण कुछ लोग बह रहे हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना और डायल 112 के पुलिस अधिकारी व कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता और साहस का परिचय देते हुए नदी में उतरकर पानी में बह रही एक महिला को डूबने से बचा लिया तथा उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिससे उनकी जान बच सकी।
तत्पश्चात, वहां उपस्थित लोगों से पूछ-ताछ की गई और नदी में काफी खोजबीन की गई, लेकिन अन्य किसी व्यक्ति के बहने की कोई सूचना नहीं मिली। जिला प्रशासन ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाली 45 वर्षीय महिला अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। गया पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त महिला के परिजनों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया और इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।
Leave a Reply