गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुआ थाना क्षेत्र में पर्ची चिपकाकर धमकी देने वाले नक्सली सुनील यादव को गिरफ्तार किया है। यह घटना 25 फरवरी 2024 को हुई, जब गुरूआ थाना को सूचना मिली कि नगमा पंचायत के जयनगर स्कूल और जोगीया गांव के पानी टंकी पर माओवादियों द्वारा प्रतिबंधित पर्चियां चिपकाई गई हैं। इन पर्चियों में प्रतिबंधित जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों को धमकी दी गई थी।
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें गुुरुआ थाना के थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे। तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के बाद, टीम को पता चला कि सुनील यादव औरंगाबाद जिला के सलैया थाना क्षेत्र के ग्राम कोसडीहारा में छिपा हुआ था।
इसके बाद, पुलिस ने छापेमारी कर सुनील यादव को गिरफ्तार किया। उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने लोगों को डरा-धमकाकर लेवी वसूलने के लिए यह कार्य किया था। पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखे हुए है।
सुनील यादव का अपराधिक इतिहास भी है, जिसमें 26 अगस्त 2019 को सलैया थाना कांड संख्या-59/19 के तहत धारा-30 (a) बिहार मिलिट्री पुलिस और उसके संशोधित अधिनियम के तहत दर्ज है।
Leave a Reply