गया अपडेट्स: जीतनराम मांझी 88220 वोट लेकर आगे चल रहे, कुमार सर्वजीत 64012 को वोट, 24208 वोट से एनडीए प्रत्याशी आगे

देवब्रत मंडल/दीपक कुमार

गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी जीतनराम मांझी 88220 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। जबकि कुमार सर्वजीत 64012 को वोट मिले हैं। इस हिसाब से जीतनराम मांझी 24208 वोट से लगातार बढ़त बनाते हुए आगे निकल रहे हैं। गया के गया कॉलेज के मतगणना केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती का कार्य जारी है। पहले राउंड के रुझान के अनुसार 21867 वोट जीतनराम मांझी को जबकि कुमार सर्वजीत को 13978 मत प्राप्त हुए थे। श्री मांझी 7889 मतों से से आगे चल रहे थे। जबकि वोट 680 NOTA के है। ये रुझान शेरघाटी और बोधगया विधानसभा क्षेत्र से सामने आया था। जबकि दूसरे राउंड में NDA के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 34231 और INDIA राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को 24947
को वोट प्राप्त हो चुके हैं एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 9284 मतो से आगे चल रहे हैं।
बता दें कि गया संसदीय(सुरक्षित) क्षेत्र में मुख्य रूप से एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और INDIA गठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत के बीच मुकाबला है। बता दें अबतक के रुझानों के मुताबिक जो बढ़त हासिल कर चुके हैं जीतनराम मांझी, उस हिसाब से यदि यही बढ़त आगे चलकर इसमें वृद्धि होती है तो परिणाम एनडीए के पक्ष में जाता नजर आ रहा है लेकिन मतों की आखिरी गिनती तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अभी कई और विधानसभा क्षेत्र हैं जहां के मतों की गिनती नहीं हुई है। magadhlive के साथ बने रहेंगे, आगे के हर अपडेट्स सबसे पहले देने की कोशिश हमारी टीम कर रही है।