✍️देवब्रत मंडल
आज इंटरनेट का युग है। विज्ञान के क्षेत्र में जितनी तेजी से नित्य नए खोज हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से इसके पीछे पीछे हम सभी किसी न किसी रूप में चल रहे हैं। आज सोशल मीडिया का जमाना है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए हम आप सभी अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त किया करते हैं। कौन सी बात कब इन अंगुलियों से टाइप हो जाए यह समझना होगा। आपके कौन से शब्द किसी व्यक्ति या किसी धर्म के खिलाफ हो जाए और आपसी भाईचारे का माहौल बिगाड़ दे, इसका ख्याल हर पल रखना होगा। नहीं तो जिस प्रकार की गलती गया के एक युवक ने की है वैसी गलती कहीं आप से न हो जाए और जेल के सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस को कोई कदम नहीं उठाना पड़ जाए।
जी हां! हम बात कर रहे हैं गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की। इस थाना क्षेत्र के नगर पंचायत फतेहपुर के रहने वाले एक युवक ने व्हाट्सएप पर ट्विटर(अब ‘X’) पर एक पोस्ट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। जो एक धर्म विशेष वर्ग के लोगों को आहत पहुंचने जैसा है। मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ करते हुए इस नतीजे पर पहुंची कि युवक को गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध आईपीपी की सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर चुकी है।
पुलिस का कहना है कि उसने अपने अनुसंधान में पाया है कि युवक के पोस्ट से किसी धर्म विशेष के धार्मिक विश्वासों का अपमान एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से किया गया है। इससे किसी धर्म विशेष की आस्था को ठेस पहुंचेगा तथा इससे विभिन्न धर्म के लोगों के बीच शत्रुता बढ़ेगी और आपसी सौहार्द पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसी मामले में पुलिस ने आरोपित करते हुए आरोपी युवक को न्यायालय में उपस्थापित कराते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।