टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत बेनीपुर में शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ शनिवार को कलश सह शोभायात्रा के साथ हुआ। अनुष्ठान स्थल से निकली यात्रा धर्म का जयकारा लगाते हुए पंचदेवता धाम स्थित मोरहर नदी मे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी किया। 111 कलश के यात्रा में बैंड बाजा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। जलभरी के बाद कलशयात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंचा। जंहा सभी कलषधारियों को मंडप प्रवेश और कलश की स्थापना कराई गई।
आज यानी रविवार को पंचांग पूजा, वेदी निर्माण अखंड रामायण पाठ, सोमवार को शिव हनुमत प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को हवन, ब्रह्म भोजन, नगर कीर्तन और भंडारा के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। कलशयात्रा व जलभरी कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजेंद्र मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र, देव प्रसाद मिश्र, कृष्णंदन मिश्र, शिवबल्लभ मिश्र, आमाकुंआ पंचायत के मुखिया रिंकू ठाकुर, मुकेश सिंह, तेजरंजन सिंह, लवकुश पासवान आदि सहित ग्रामीण श्रद्धालुओं की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply