बिहार में तेज गर्मी और लू का कहर जारी, गया जंक्शन पर एक सीआरपीएफ जवान की मौत

✍️देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर आज एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। गर्मियों की तपिश से बचने के लिए एक सीआरपीएफ जवान ने जान गंवा दी। यह घटना तब घटी जब सीआरपीएफ की एक विशेष ट्रेन गया जंक्शन पर ठहरी थी। मृतक जवान शिवपाल उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गांव कुंवरपुर के रहने वालें थे जो सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ जवान शिवपाल सिंह  प्यास बुझाने के लिए ट्रेन से उतर कोल्ड्रिंक्स लाने गया था। इस क्रम में गर्मी और लू के कारण वह चक्कर खाकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इसकी सूचना मिलने पर गया स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने तत्काल रेलवे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौम्या को दी। सूचना मिलते ही डॉ सौम्या अपने मेडिकल टीम के साथ गया जंक्शन पहुंचकर बेहोश सीआरपीएफ जवान की जांच की। जिसके बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।