यदि चापाकल खराब है तो इस खबर के साथ दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारी दें

चापाकल मरम्मत्ति दल को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देवब्रत मंडल

गया के गांधी मैदान से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, गया के चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखण्डों/क्षेत्र में रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पी.एच.ई.डी द्वारा प्रखण्डों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए 24 चापाकल मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी हैं, भेजे जा रहे हैं। सभी प्रखंडों में 01-01 चापाकल मरम्मति दल लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं (ग्रामीण क्षेत्रों में) चापाकल खराब/बन्द है, उनकी जानकरी टॉल फ्री नम्बर – 1800-123-1121 पर दी जा सकती है, ताकि गर्मी के दिनों में जितने भी चापाकल है, वे सुचारू रूप से काम करें। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जहां आप सीधे कॉल करके खराब चापाकल की सूचना दे सकते हैं। गया डिवीजन क्षेत्र हेतु 0631 2220611 एव शेरघाटी डिवीजन हेतु 9304824242 नंबर जारी किया गया है। गया जिले के सार्वजनिक स्थलों पर सभी खराब पड़े चपकालों को युद्ध स्तर पर ठीक करने की कार्रवाई आज से शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी टोले/ प्रखंड/ ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े ,इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी हर संभव कदम उठाएंगे। पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि सही ढंग से चापाकल का मरम्मति हो तथा जहां पर मरम्मत हो वहां के आम लोगों को जानकारी जरूर रहे। कहीं भी शिकायत न मिले। पूरी पारदर्शिता में कार्य मरामति कार्य करवाये। उन्होंने कहा कि काफी पहले चापाकल को मरम्मत करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है उम्मीद है कि अप्रैल के पहले काफी राहत मिलेगा तथा खराब चापाकल को ठीक कराया जाएगा। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सरकारी संस्थान/विद्यालय में जितने भी चापाकल है, वे चालू रहें, जो चापाकल ठीक नहीं हो सकता है, जिसका कोई उपचार नहीं है, उसे हटाकर उसके स्थान पर नए चापाकल रखें, उन्होंने नल-जल योजना को क्रियाशील रखने को कहा। उन्होंने कहा कि पी.एच.ई.डी के सभी पदाधिकारी, अभियंता एवं कनीय अभियंता इस कार्य की देख-रेख व अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, हेल्प लाइन नम्बर पर जैसे ही से ही कॉल आएगी, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे, इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।
डीएम ने ज़िले के सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि आपके क्षेत्र में यदि सरकारी चापाकल खराब या बंद पड़ा है तो आप सीधे अपने क्षेत्र/ प्रखंड के पी.एच.ई.डी कनीय अभियंता या सहायक अभियंता को कॉल करके बता सकते है। इसके अलावा टॉल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शेरघाटी प्रखंड के जेई शुभम कुमार 6209716418, डोभी एव मोहनपुर के जेई ईश्वरी प्रशाद 9334052393, गुरुआ, आमस एव गुरारू के जेई सुनील कुमार चौदरी 9470413504, बाराचट्टी एव फतेहपुर के जेई रवि रंजन 8623038094, बाकेबजार, इमामगंज एव डुमरिया के जेई शुभम कुमार 6209716418, कोच एव टिकारी के जेई मुकेश कुमार 9102598475, बोधगया के जेई अनिल मंडल 9304197797, मानपुर के जेई मिथिलेश 7319833387, अतरी, वजीरगंज, खिजरसराय एव नीमचक बथानी के जेई राजीव रंजन पांडेय 8271011665, मोहरा एव टनकुप्पा के जेई उपेंद्र कुमार 7004647442, गया सदर ग्रामीण क्षेत्र एव परैया के जेई प्रिया रंजन 7070034389, बेलागंज के जेई मुकेश कुमार 9102598475 पर कॉल करके खराब चापाकल की जानकारी दे सकते हैं।