नगर अंचल कार्यालय से लोक सेवाओं का अधिकार लेना है तो संभल कर आइएगा

देवब्रत मंडल

गया जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत नगर अंचल चंदौती के लोक सेवाओं के अधिकार के लिए आवेदन करने या फिर यहां से प्रदत्त की जा रही सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो जरा संभल कर आइएगा। यदि थोड़ी सी चूक हुई कि नहीं आप गिर भी सकते हैं। हाथ पैर में मोच तो आएगा ही। आप अपने साथ जो कागजात लेकर आए हैं वो भी गीला हो जाएगा। वस्त्र गंदे होंगे सो अलग।
अंचल कार्यालय के परिसर के एक हिस्से में आरटीपीएस काउंटर कार्यरत है। यदि इस कार्यालय के दरवाजे से अंदर जाएंगे तो यहां के कर्मचारी आपको बाहर कर देंगे। कहेंगे कि काउंटर पर कतार में लग कर अपना काम करवाइए।

यह हाल एक दो दिनों से नहीं बल्कि कुछ दिनों से बना हुआ है। लोगों के साथ मजबूरी है कि यहां आना है और कोई विकल्प नहीं।
आप बाहर से ऑनलाइन आवेदन करवा भी लेते हैं तो हर हाल में सेवाओं का लाभ लेने के लिए इस कार्यालय के काउंटर पर आना होगा। नगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में चल रहे इस कार्यालय के कर्मचारियों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। परेशानी हो रही है तो केवल आम लोगों, ‘खास’ को भी नहीं।