देवब्रत मंडल
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े एक महिला की हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया में किसी तेजधार हथियार से महिला की नृसंस हत्या कर अपराधी आराम से निकल गए। मोहल्ले वालों में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। बताया गया कि मृतका मंजू देवी की हत्या उस वक्त की गई, जब इनके घर में कोई और नहीं थे। पति दुकान पर थे, बेटा भी किसी काम से घर से बाहर था। मृतका की एक पुत्री जो कि शिक्षिका हैं वो जब घर पहुँची तो पाया कि मां का शव खून से लथपथ है। इसके बाद बेटी ने पिता और भाई के साथ साथ पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया गया कि मंजू देवी लकवाग्रस्त हैं।
इस घटना की खबर मिलते ही एएसपी पारसनाथ साहू मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि इस मामले की तकनीकी जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। हत्या के पीछे क्या वजह रही यह बताने में पुलिस फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। एएसपी श्री साहू का कहना है कि जबतक एफएस8की टीम अपनी जांच नहीं कर लेती है तो इस पर कुछ कहना उचित नहीं है। उन्होंने बताया जांच शुरू कर दी गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी देखा जा रहा है।
इस बात की सूचना बहन ने अपने भाई मयंक को और अन्य परिजनों को दी।
Leave a Reply