महताब अंसारी, कोंच
गया जिले के नक्सल प्रभावित कोंच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव में एक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर अपराधियों ने देर रात कर दी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेजा है।
सूत्र से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कमल बिगहा निवासी हीरा यादव (45) पिता स्व. जग नारायण यादव अपने घर में सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी करीब 10 की संख्या में आए हथियार के साथ अपराधियों ने उनके घर को घेर लिया। तीन चार लोग घर के अंदर घुस गए और दो गोली दाग दी।गोली शरीर के कनपटी एवं पंजरा में मारी गई है। जिससे मौके पर ही हीरा यादव की मौत हो गई। अपराधियों ने फायरिंग करते हुए और इंकलाब जिंदाबाद! एमसीसी जिंदावाद! का नारा देते हुए फरार हो गए। घटना की खबर मिलने पर कोंच पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर रात्रि करीब 12 बजे पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
Leave a Reply