इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं की कर रहा सेवा

देवब्रत मंडल

शुक्रवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने पितृपक्ष में गया आए हुए श्रद्धालुओ की सेवा की भावना से सीताकुंड में एक नि:शुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें चाय, पानी, गमछा, लोटा और फल-मेवा वितरित किया गया। साथ ही एक निश्चित राशि क्लब के द्वारा दिया गया। ताकि आगे भी तीर्थयात्री की सेवा होती रहे। गया में पिंडदान का विशेष महत्व है। पितरों का तर्पण और पिंडदान किया जाता है। हर साल करीब लाखों लोग पूर्वज को पिंडदान करने आते हैं। इस अवसर पर इनर व्हील ऑफ गया सिटी प्रत्येक वर्ष सेवा की भावना से काम करती है। क्लब की सभी सदस्य इसमें शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा मुक्ता अग्रवाल ,सीमा, शोभा, प्रभा, निशा, आशा मित्तल आदि सदस्य मौजूद थे। इसकी जानकारी क्लब की एडिटर प्रीति कुमारी ने दी।