देवब्रत मंडल
सोमवार को इनर व्हील गया सिटी ने गया शहर के कौआ स्थान, गुरुद्वारा रोड में सोलर लाइट लगवाया। मंदिर में समुचित प्रकाश की व्यवस्था नही रहने के कारण इनर व्हील गया सिटी ने यह निर्णय लिया। सोलर लाइट एक किफायती ऊर्जा स्रोत है और सौर ऊर्जा की लागत भी कम होती है और इसका रख रखाव भी बहुत आसानी से हो जाता है। इसलिए क्लब के द्वारा सोलर लाइट लगवाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मुक्ता अग्रवाल, आशा, प्रभा, मंदाकिनी, अनिता आदि सदस्य उपस्थित थे। इसकी जानकारी क्लब की एडिटर प्रीति कुमारी ने दी है।
Leave a Reply