देवब्रत मंडल
डीएम ने लोगों से की अपील, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें
गया पूरी तरह से ठंड और शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार को गया सूबे में सर्वाधिक ठंड वाला जिला रहा। न्यूनतम तापमान 5.2 डिसे दर्ज किया गया था। आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है। आदमी क्या पशु भी इस ठंढ से राहत पाने के लिए जलाए गए अलाव के पास आकर जीवन बचाते देखे जा रहे हैं। गया शहर में निगम प्रशासन द्वारा जलाए गए अलाव के पास पशु भी अपने शरीर को गर्म कर रहे हैं।
वहीं गया ज़िले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए ज़िला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक बिहार सरकार द्वारा संचालित वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत ज़िला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा ज़िले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रमुख चौराहों पर रह रहे असहाय निर्धन लोगो के बीच जाकर कंबल बाटने का कार्य किया जा रहा है। पिछले 7 दिनों से गया ज़िला को कोल्ड डे का अलर्ट घोषित है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा भी शीतलहर/ठंड से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया गया है। जिसका पालन करने की अपील जिला पदाधिकारी ने किया है।
जिला पदाधिकारी ने जिले के आम लोगों को कहा कि जब तक बाहर जाने की जरूरत या आवश्यकता न हो यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें (विशेषकर वृद्ध एवं बच्चे )। उन्होंने कहा स्थानीय मीडिया, समाचार पत्र, रेडियो या टेलीविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।
ज़िले में 1172 से ज्यादा असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया है। डीएम स्वयं भी मध्य रात्रि में निकालकर 172 असहाय व्यक्तियों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया है। पूरे ज़िला में 204 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हुई है। इसमें अबतक 77,033 किलोग्राम लकड़ी का प्रयोग हुआ है। डीएम ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोल्ड डे को देखते हुए अतिरिक्त स्थान पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को कहा है। इधर कोल्ड डे को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने जिले के नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एव कोचिंग संस्थान को भी बंद रखने का निर्देश दिया है।
Leave a Reply