टिकारी प्रखंड के जदयू नेता पर सहकारिता कार्यालय में जानलेवा हमला, थाने में पहुंच कर बचाई अपनी जान

देवब्रत मंडल

मंगलवार को टिकारी प्रखंड के भोरी पंचायत के रहने वाले जदयू महादलित प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा दत्त कुमार के साथ सिविल लाइन थाना अंतर्गत सहकारिता ऑफिस के पास अपराधियों द्वारा बेहरहमी से जानलेवा हमला कर पूरी तरह से घायल कर दिया गया है। जिससे जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि घटना को अंजाम देने वाले ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मार देने की भी धमकी दिया। उन्होंने बताया कि लहूलुहान अवस्था में वे किसी तरह अपनी जान बचाकर सिविल लाइन थाना के अंदर पहुंच गए।

इस घटना की जानकारी देते हुए जनता दल यू अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि जब इस बात की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने एसएसपी अशीष भारती से बात कर अविलंब अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं गिरफ्तार करने की मांग की है। डॉ. कुमार ने कहा कि पीड़ित मुखिया दुर्गा दत्त कुमार पंचायत के पैक्स काम के लेकर सहकारिता विभाग में आए हुए थे। इसी क्रम में अपराधियों द्वारा मारकर जख्मी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध पीड़ित ने सिविल लाइन थाना में आवेदन दे दिया है। इधर, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।