देवब्रत मंडल
24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर गया शहर में जदयू नेता आमजनों को न्यौता देने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में जदयू महानगर जिलाध्यक्ष राजुकमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पर नुक्कड़ सभा भी की जा रही है। क्षेत्र में भ्रमण कर आमजनों को इस समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए जदयू के सचिव सूर्य कुमार पांडेय उर्फ हेबलु बाबा, बमबम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 24 जनवरी को पटना में कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह मनाया जाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक 24 जनवरी की सुबह निजी वाहनों से पटना के लिए रवाना होंगे। श्री पांडेय ने बताया कि गया शहर के उत्तरी क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग इस समारोह में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के विचारों और उनके बताए मार्ग पर चलने वाले लोग मौजूद थे।
Leave a Reply