जहानाबाद: शांतिपूर्ण मतदान जारी, यहां पहले दो घन्टे में 12% वोट डाले गए

देवब्रत मंडल

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग का काम शुरू हो चुका है। मगध प्रमंडल के जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान के लिए वोटर्स पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पहले दो घन्टे यानी सुबह 09:09 बजे तक करीब 12% मतदान हुआ है।


बता दें कि जिला प्रशासन अतरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सारे आवश्यक कदम उठाए हैं। मतदाता केंद्रों पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर कर रहे हैं। मालूम हो कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से वर्तमान जदयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को एनडीए अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि इंडिया गठबंधन ने राजद के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सह बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जो पिछले चुनाव में काफी कम वोट के अंतर से पराजित हुए थे। मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच है।