देवब्रत मंडल
मगध प्रमंडल के सबसे बड़े और इकलौता अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया। अस्पताल अधीक्षक और कॉलेज के प्राचार्य का घेराव करते हुए हॉस्टल में छह दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग किया। उग्र जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि पिछले छह दिनों से पीजी बॉयज होस्टल एवं न्यू बॉयज होस्टल-2 में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से यहां रह रहे करीब सौ की संख्या में जूनियर डॉक्टरों को पीने के पानी से लेकर शौच की समस्या गंभीर बनी हुई है लेकिन अस्पताल और कॉलेज प्रशासन चुप बैठे हैं। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े डॉ सूरज प्रकाश ने बताया बिजली आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण सभी चिकित्सक परेशान हैं। मेस बंद हो गया है। किसी तरह इन दोनों होस्टल में रहने वाले सहकर्मी दूसरे हॉस्टल से अपना काम किसी तरह चला रहे हैं।
एएनएमएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक से मिलकर जूनियर डॉक्टरों का एक शिष्टमंडल ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ओपीडी सेवा बाधित कर दिए जाने से कुछ देर के लिए मरीजों को परेशानी हुई। इस बाबत प्राचार्य ने इस समस्याओं से विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि न्यू बॉयज होस्टल-2 एवं पीजी बॉयज होस्टल में छः दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं किए जाने से जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया है। उन्होंने सहायक विद्युत अभियंता को एक पत्र लिख कर बताया है कि कई बार कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा बार बार यहां की समस्याओं से अवगत कराते हुए आ रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसका प्रतिफल है कि आज जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।
Leave a Reply