लाइव गायन प्रतियोगिता में कोमल और सुदीप्त रहे अव्वल

टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर में संचालित द एक्सपर्ट म्यूजिक क्लासेस द्वारा एक लाइव गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक रवि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद निर्णायक मंडल द्वारा सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम कोमल आर्या और सुदीप्त राय, द्वितीय पूजाश्री और प्रतिभा कुमारी एवं तृतीया जागृति मिश्रा, मौसम कुमारी और शिल्पी ने प्राप्त की। इसी प्रकार बालक वर्ग सागर मिश्रा, प्रथम, प्रशांत सिंह, द्वितीय तथा ऋषि सिंह और कुशाग्र कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कविता में जागृति मिश्रा, प्रथम, राखी मिश्रा, द्वितीय और रोही नयन मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्नायक मंडल के सदस्य मनीष कुमार, सुधीर सिन्हा, रविसागर मिश्रा के अलावे आकाश मिश्रा, छाया सिन्हा, सान्या, अमर कुमार, आनंद कुमार, निशांत कुमार, सन्नी, राहुल आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. नवल किशोर सिंह व डा. पार्थो मौजूद थे।