देवब्रत मंडल
गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर 22.03.2024 को डोभी चेकपोस्ट के परिसर में उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस विभाग द्वारा जब्त भारी मात्रा में शराब का विनष्टीकरण का कार्य किया गया। इसमें करीब 12,700 लीटर विदेशी शराब, करीब 2250 लीटर चुलाई शराब तथा 5000 किग्रा महुआ फूल को जेसीबी मशीन से विनष्ट किया गया है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक है। इस मौके पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मौजूद थे। विनष्ट कर दी गई शराब जिले के विभिन्न थाना एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई थी। जिला पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया है।
Leave a Reply