देवब्रत मंडल
गया के सांसद बनने के साथ साथ केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी 16 जून को गया शहर के पुराने जीबीएम कॉलेज के पास किए जाने वाले एक हेल्थकेयर का शुभारंभ करने आएंगे। इस आशय की जानकारी गया नगर निगम के वार्ड नं 13 के पार्षद राहुल कुमार ने दी है। वैष्णवी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक वार्ड पार्षद श्री कुमार ने बताया कि ओल्ड जीबीएम कॉलेज मोड़ के पास , मीर अबु सालेह रोड स्थित magadh Health Care का शुभारंभ किया जा रहा है। जहां ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। जिसमें हर प्रकार के रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गया के सांसद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी होंगे। इनके अलावा गया नगर विधायक मंत्री डॉ प्रेम कुमार, डॉ संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री टेकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार और महंथ दुर्वेश दास भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Leave a Reply