देवब्रत मंडल
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी बुधवार को गयाजी पहुंचे। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष विमान से कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का यहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सहित कई लोगों ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के आगमन पर गया जिलापदधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने भी स्वागत किया।
इस मौके पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार, टेकारी, वजीरगंज और बाराचट्टी के विधायक ने स्वागत किया। इस मौके पर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व कड़ी कर दी गई थी। सुबह से ही पीएम के आगमन को लेकर काफी संख्या में भाजपा और हम (से) के नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह था।
इसके पूर्व गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश मामले के मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर का आगमन हुआ था। जिसका स्वागत गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने किया था।
वहीं पीएम श्री मोदी के आगमन को लेकर गया जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया।
Leave a Reply