पसावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गया जंक्शन पर किया गया भव्य स्वागत, अध्यक्ष ने संघर्ष के लिए एकजुट रहने का किया आह्वान

देवब्रत मंडल

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद का हजारीबाग से पटना लौटने के क्रम में गया रेलवे जंक्शन पर शनिवार की रात पहुंचे। गया जंक्शन पर गया जिला एसोसिएशन के लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पसावा से जुड़े लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि एसोसिएशन के संगठित होकर रहें और आने वाले समय आने वाली हर प्रकार की परेशानियों से संघर्ष करने के लिए तैयार रहें। स्वागत के मौके पर प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन गया के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप विद्यार्थी, सचिव बिनोद लाल मेहरवार, उदय कुमार भास्कर, ज्योति प्रकाश , सैफी सर , मो. वसीम अंसारी मीडिया प्रभारी, अजीत कुमार सिन्हा ,अरविन्द कुमार सिन्हा, धीरेन्द्र कुमार, बृजराज, प्रवीण रंजन गांधी,विकास कुमार, सुरेश कुमार , राज किशोर सिंह, शैलेंद्र कुमार,समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।