गया: 32वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री ललित कुमार (मुख्य अतिथि ) के दिशा-निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गया के फतेहपुर प्रखंड में आयोजित 6 दिवसीय ग्रामीण युवाओं को बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण का समापन कृषि भवन, फतेहपुर में किया गया है। इस प्रशिक्षण में 50 युवाओं ने भाग लिया है, जो अब अपने गांवों में बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इससे उन्हें रोजगार और आय का स्थायी स्रोत मिलेगा।
प्रशिक्षण के समापन समारोह में उपस्थित 32 वी वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री चंद्रजीत ने प्रशिक्षुओं को बधाई दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस प्रशिक्षण को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), गया के माध्यम से कराया गया है। इसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को विकास के अवसर देना है। इस प्रकार, 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ नागरिक कल्याण के लिए भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा फतेहपुर बीडीओ राहुल कुमार रंजन, नवनिर्वाचित उपप्रमुख रंधीर यादव, ट्रेनर डॉ० प्रवीण रंजन, रविकांत घुड़सवार, अरुण कुमार यादव व पवंन कुमार, फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply