एनसीसी कैडेट्स ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
देवब्रत मंडल
गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्टेडियम में 6 बिहार बटालियन एनसीसी के बैनर तले कैडेटों ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग सैकड़ो 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर योगाचार्य सीनू कुमारी एवं सृष्टि कुमारी ने कैडेटों को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया व विभिन्न योगासनों और योग-क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस दौरान कैडेटों ने सूर्यनमस्कार, शीर्षासन, त्रिकोणासन,चक्रासन,वज्रासन,ताड़ासन जैसे योग किए और एक स्वस्थ समाज़ और स्वस्थ राष्ट्र की अवधारणा को मूर्तरूप देकर संदेश दिया। एनसीसी कैडेटों को योग के साथ-साथ स्वच्छता के महत्त्व बारे भी बताया और योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके अलावा शरीर और मन को निरोगी और स्वस्थ रखने के लिए योगासन की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने स्वस्थ मानवता,स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण, स्वस्थ युवा को राष्ट्र और समाज की उन्नति व रक्षा के लिए बताया महत्त्वपूर्ण। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम के शुक्ला ने कैडेटों को योगासन के लिए प्रेरित किया।उन्होंने ने बताया कि योग के कई लाभ हैं। यह हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ,मानसिक रूप से सतर्क और आध्यात्मिक रूप से जागरूक रहने में मदद करता है। यह हमें स्ट्रेस, टेंशन और डिप्रेशन को कम करने में मदद करता है।योग बच्चों के लिए भी फायदेमंद है। यह कैडेटों की एकाग्रता, याददाश्त और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह उनकी शारीरिक फिटनेस,मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक जागरूकता को बेहतर बनाने में भी उनकी मदद करता है। इस मौके पर सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल,सूबेदार प्रमोद कुमार,हवलदार कानाराम, अनंजय, राहुल, विकास, अल्बर्ट मुंडू, कुंज बिहारी सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a Reply