राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुकुल में बच्चो के बीच दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के कठौतिया केवाल पंचायत अंतर्गत रंगून नगर स्थित गुरुकुल संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुकुल संस्थान के फाउंडर नरेश भारती ने बताया की युवाओं में खेल भावना तथा राष्ट्र भावना के प्रति जागरूकता के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 1600 मीटर दौड़ में शिवम कुमार प्रथम तथा 800 मीटर की दौड़ में रंजन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं इस कार्यक्रम के बाद 20 जरूरतमंद गरीब लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस मौके पर भाकपा नेता वीरेंद्र सान्याल , समाजसेवी सह पूर्व मुखिया मिथलेश यादव , सत्येंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा दौड़ प्रतियोगिता में शामिल युवाओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी सह पूर्व मुखिया मिथलेश यादव ने कहा कि फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुकुल के फाउंडर नरेश भारती ने जो शिक्षा और और युवाओं के लिए जो कार्य किए है वो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने बताया की कम संसाधन में और सुदूर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने में गुरुकुल का अहम योगदान रहा है। वहीं भाकपा नेता वीरेंद्र सान्याल ने कहा कि भारतीय रेलवे में कार्यरत रहने के बावजूद युवाओं के लिए समय निकालकर सही मार्गदर्शन और सहयोग के लिए नरेश भारती सदैव तत्पर रहते है।