गया जंक्शन पर चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी को आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से अपराधी गतिविधि, निगरानी हेतु गस्त कर रही थी। गस्ती के क्रम में पिलग्रीम प्लेटफार्म  के हावड़ा छोर तरफ टीम पहुंची तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। शक होने पर उसे घेर कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम आकाश उर्फ नाटू उम्र 19 वर्ष पिता बिरजू माझी, मोहल्ला अंदर बैरागी वार्ड संख्या 10 थाना डेल्हा, जिला गया का रहने वाला  बताया। जिसकी तलाशी लेने पर  यात्री का चोरी किया हुआ MI कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन बिना सिम लगा हुआ एवं ब्लेड का दो टुकड़ा कागज़ में लपेटा हुआ पाया गया। तत्पश्चात जीआरपी थाना में कांड दर्ज कराया गया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत ₹25,000 है।