पीपुल फर्स्ट के संचालक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

देवब्रत मंडल

पीपुल फर्स्ट एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक दीपक कुमार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा फरार है।
गया एसएसपी के हवाले से बताया गया कि इस मामले में हरि पासवान नामक प्राथमिक अभियुक्त हरि पासवान को गिरफ्तार किया गया है जो कि बोधगया थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा का रहनेवाला है।
दीपक कुमार ने पुलिस को बताया था कि ट्रस्ट को संचालित करने के लिए गंगा बिगहा गांव में ही उन्होंने जमीन खरीदी थी। जिस पर बाउंड्री वाल करवाने के साथ एक कमरा भी बनवाया। दो महीने पहले हरि पासवान और भोला पासवान नामक दो लोग आकर बोले कि यह जमीन छोड़ दो। नहीं तो जमीन पर रहने के लिए तुम्हें रंगदारी देना पड़ेगा। दीपक कुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि जब हरि पासवान से मोबाइल पर बात की उसने दो लाख रुपए मांगते हुए कहा कि मुझे दो लाख रुपए रंगदारी दे दोगे तो जमीन पर कोई नहीं आएगा। इसके बाद दीपक कुमार ने 10 मई को दो लाख रुपए हरि पासवान को दे दिए। इसके बाद भी हरि पासवान और भोला पासवान जमीन पर जाने से रोकने लगा। आठ लाख रुपए और दो। नहीं तो यहां आओगे तो गोली मार देंगे। इसके बाद 14 मई को जमीन पर जब दीपक कुमार गए तो  हरि पासवान और भोला पासवान दोनों आकर रिवाल्वर सटा दिया और कहा कि दो लाख देने से काम नहीं चलेगा आठ लाख रुपए और तुम्हें देना होगा। नहीं तो यहां(जमीन पर) नहीं आना। इसके बाद किसी तरह दीपक कुमार बचके भाग गए। दीपक कुमार ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनके पास रंगदारी की मांग करने से संबंधित ऑडियो टेप भी है।
इस संबंध में बोधगया थाना में एक कांड भी दीपक कुमार के बयान पर दर्ज कराया है। कांड की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त हरि पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।