देवब्रत मंडल
गया-मानपुर जंक्शन के बीच गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद जुटी भीड़ में से किसी ने मृतक की पहचान नहीं की है। घटना बागेश्वरी गुमटी के पास अप लाइन पर की है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ़ के जवान व पदाधिकारी पहुंच गए थे लेकिन इस घटना की जानकारी रेल थाना को विभागीय स्तर से नहीं मिली है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है लेकिन magadhlive की सूचना पर पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन इनमें से किसी ने मृतक की पहचान नहीं की है। हालांकि दो युवकों के शव के पास आने और देखने के बाद तुरंत वहां से चले जाने की बात लोग बता रहे हैं।
Leave a Reply