बीसवीं सदी के महान संत महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज की 140वीं जयंती के अवसर पर फतेहपुर प्रखंड के धरहरा कलां गांव में स्थित महर्षि मेंही योगाश्रम में धूमधाम से मानने को तैयारी पूरी कर ली है। इस मौके पर सुबह 5:00 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी धरहरा कलां बागी स्थित आश्रम से निकलकर चरोखरी गढ़ गांव होते हुए सिमरातांड , रघवाचक गांव होते हुए धरहरा कलां गांव को भ्रमण करते हुए पुनः आश्रम पहुंचेगी।
महर्षि मेंही योगाश्रम धरहरा कलां के रहने वाले एक श्रद्धालु रवींद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रभात फेरी में महर्षि मेंही की आदम कद तस्वीर व गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न गांवों में पहुंचकर गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए संतमत का अमर संदेश देते चलेंगे। उन्होंने बताया की संत महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज की 140वीं जयंती के अवसर पर कई विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन धरहरा कला आश्रम में किया जायेगा। इस इस मौके पर स्तुति, प्रार्थना, सत्संग, पुष्पांजलि, ध्यानाभ्यास, एवं भंडारा का आयोजन किया गया है।
Leave a Reply