देवब्रत मंडल
गया जंक्शन पर बुधवार को उस वक्त यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पटना जाने वाली ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ले लिया गया। बताया गया कि बुधवार को डीडीयू-गया सवारी ट्रेन 03384 देरी से चल रही थी। इसी ट्रेन के कोच को गया से पटना के लिए 03270 बनाकर खुलना था लेकिन यह ट्रेन जिस वक्त गया जंक्शन पर आने वाली थी तो जिस प्लेटफॉर्म से प्रॉपर इसे खुलवाना था, उस पर नहीं रिसीव कर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर लिया गया। जिसकी सूचना पूछताछ काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने पटना से गया जाने वाली ट्रेन के आगमन की सूचना प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर कर दी। इसके बाद पटना जाने वाले यात्री प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आई 03384 के बोगी में जगह लेने के लिए दौड़ पड़े। जबकि तीन नम्बर प्लेटफॉर्म से पटना के लिए ट्रेन को लाइन नहीं दिया जा सकता था। इसलिए पुनः उद्घोषणा की गई कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर आई ट्रेन को प्रॉपर प्लेटफॉर्म पर प्लेस किया जा रहा है। जो यात्री गया से पटना जाने वाले हैं वे इस ट्रेन के बोगी से उतर जाएं। जबकि डीडीयू से चलकर इस इस ट्रेन से गया आकर पटना जाने वाले यात्री जो बैठे रह गए थे, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिस वक्त डीडीयू-गया सवारी गाड़ी गया आने वाली थी उस वक्त कोई प्रॉपर प्लेटफॉर्म खाली नहीं था। प्लेटफॉर्म नंबर 09 पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। जिसे खुलवाने के बाद 03270 की रेक को प्लेटफॉर्म नंबर पर शंटिंग कराकर लाया गया। इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:15 के बजाय करीब एक घण्टा देरी से 12:13 बजे पटना के लिए खुली। उन्होंने बताया कि रेलवे के पूछताछ कार्यालय से लगातार इसकी सूचना दी जाने लगी थी लेकिन इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। प्लेटफॉर्म बदलने को लेकर यात्रियों को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Leave a Reply