देवब्रत मंडल
गया जंक्शन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि यात्रियों द्वारा इसकी सूचना समय से स्टेशन प्रबंधक और संबंधित विभाग तक नहीं पहुंचती तो कई लोग बिजली की करंट की चपेट में आ जाते। चूंकि यह घटना किसकी लापरवाही का परिणाम है ये तो जांच का विषय है दरअसल बुधवार को मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही थी। उसी वक्त गया जंक्शन के फुट ओवरब्रिज के लोहे के पास विद्युत तार से चिनगारी उठने लगी। यानी करंट लगने का खतरा उत्पन्न हो गया। जितने भी यात्री इस ओवरब्रिज से आना जाना कर रहे थे उनमें अफरा तफरी कायम हो गया। कुछ लोग जो बिजली के तार से निकल रही चिंगारी को अन्य यात्रियों को सचेत करने लगे तो कुछ लोग इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। खबर स्टेशन प्रबंधक तक पहुंची तो उन्होंने बिजली विभाग को तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करने का आदेश दिया और बिजली काट दी गई।
स्टेशन पर दोपहर के बाद हुई तेज बारिश के दौरान बिजली के तार से उठने वाली चिंगारी के दौरान कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सीढ़ियों के रास्ते से गुजर रहे थे जो काफी डर गए। हालांकि करंट सीढियो में लगे लोहे से संपर्क में नहीं आया, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गया जंक्शन से बहरी परिसर से प्लेटफार्म की ओर जाने वाली सीढ़ियों के पास से बिजली का एक नंगा तार गुजर रहा था जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण नंगे तार से चिंगारी निकल रही थी जिसके कारण यात्री भी डर गए थे। हालांकि यात्रियों को बचाने के लिए अन्य यात्री भी बचाने में जुटे हुए थे और लोगों को सचेत रहने का भी इशारा कर रहे थे। यात्रियों के द्वारा इसकी सूचना तुरंत स्टेशन प्रबंधक को दिया गया जिसके बाद बिजली विभाग से संपर्क कर लाइन को काटा गया, हालांकि वहां पर मौजूद रहे कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो भी बना लिया। हालांकि इस तरह की लापरवाही किस स्तर से हुई है जिसकी जांच की जा रही है।2⅖
Leave a Reply