देवब्रत मंडल
इसके अलावा दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का अमेठी एवं गौरीगंज स्टेशन पर तथा इंदौर-पटना एक्सप्रेस का निहालगढ़ स्टेशन पर दिया गया ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के पहाड़पुर स्टेशन पर तथा उत्तर रेलवे के अमेठी एवं गौरीगंज स्टेशन पर दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस एवं निहालगढ़ स्टेशन पर पटना-इंदौर एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।
- गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का पहाड़पुर स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 14.03.2024 से गाड़ी सं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.43 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 19.30 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी और 19.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 13257/13258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस का अमेठी एवं गौरीगंज स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 13.03.2024 से दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस अमेठी स्टेशन पर 22.41/22.42 बजे तथा गौरीगंज स्टेशन पर 22.55/22.57 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह आनंद विहार से दिनांक 13.03.2024 को खुलने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस गौरीगंज स्टेशन पर 23.55/23.57 बजे तथा अमेठी स्टेशन पर 00.08/00.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी सं. 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस का निहालगढ़ स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 13.03.2024 से इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निहालगढ़ स्टेशन पर 07.10/07.12 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 13.03.2024 से पटना से खुलने वाली 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस निहालगढ़ स्टेशन पर 19.10/19.12 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
Leave a Reply