ई-रिक्शा चुरा कर ले जा रहे एक युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के किया हवाले

देवब्रत मंडल

ई रिक्शा के साथ पकड़ा गया युवक और पुलिस

गया शहर के रामशिला मोहल्ले के पास के लोगों ने बुधवार को ई रिक्शा चोरी कर ले जा रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद एक युवक ई रिक्शा चुरा कर ले जा रहा था। शोर मचा तो लोग एकजुट हो गए। इसके बाद युवक को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद मेला ड्यूटी में तैनात एनसीसी के कैडेट्स ने युवक से पूछताछ की लेकिन अपना नाम व पता सही नहीं बता रहा था। इसके बाद लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक से पूछताछ की लेकिन सही तरीके से युवक कुछ बता नहीं रहा था। जिसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।

युवक को अपने साथ ले जाती पुलिस


स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का अपना ई रिक्शा नहीं है। किसी और का ई रिक्शा चुराकर भाग रहा था। ई रिक्शा के वास्तविक मालिक का पता पुलिस लगा रही है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।