अतरी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक छात्रा शुक्रवार को लगभग 12 बजे अपने गांव से कोचिंग करने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बहोरमा गांव में जा रही थी। इसी बीच रास्ते में एक युवक ने छात्रा को सरसो के खेत में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया। इसके बाद छात्रा रोते हुए वापस घर लौट गई और अपने परिजन को आपबीती बताई जिसके बाद उसके परिजन एवं गांव के ग्रामीणों ने आरोपी युवक के गांव जाकर उसके घर पर चढ़कर हंगामा करने लगे । इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया । इस मामले में पीड़ित छात्रा के द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। इस संबंध में अतरी थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि छात्रा के द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छात्रा को मेडिकल जांच के लिए गया भेजा गया है आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।
Leave a Reply