महताब अंसारी
इस वक्त गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक निजी विद्यालय के प्रिंसीपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को पुलिस न्यायालय ले गई है जहां उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। प्रिंसीपल की गिरफ्तारी की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई है। निजी स्कूलों में विशेषकर इस खबर को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। गया जिले के कोंच प्रखंड के एक विद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में उस विद्यालय के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापित कराने के लिए कोर्ट ले गई है। आरोपी प्रिंसीपल पूर्व में पंचायत समिति सदस्य का प्रतिनिधि रह चुका है। कोंच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार एक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार गुप्ता पर एक छात्रा ने अपने साथ अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई है। घटना शनिवार की बताई गई है। पीड़िता का आरोप है कि स्कूल बंद होने के बाद किसी बहाने से प्रिंसिपल ने उसे स्कूल में बुलाया और उसके साथ गंदी हरकते करने लगा। पीड़िता किसी तरह भाग कर अपने घर गई और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद कोंच थाना में पीड़िता के बयान पर कांड संख्या 24/24 दर्ज किया गया। कोंच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता का आरोप है कि पहले भी आरोपी प्रिंसीपल बैड टच करता था। पुलिस ने पीड़िता का दप्रसं 164 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए न्यायालय भेजा है। बता दें कि संजय कुमार गुप्ता वर्ष 2011 से 2016 तक पंचायत समिति सदस्य का प्रतिनिधि भी रह चुका है।
Leave a Reply