देवब्रत मंडल
गया शहर के एपी कॉलोनी में एक घर में हुई भीषण चोरी के मामले का पुलिस ने उदभेदन करते हुए इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। एसएसपी आशीष आशीष भारती के हवाले से बताया गया है कि रामपुर थानान्तर्गत 06 जून को समय करीब 7:00 बजे पूर्वाद्दन डॉ० पूर्णेन्दु शेखर के आवास ए०पी० कॉलोनी से चोरी हुई थी। जिनके लिखित आवेदन के आधार पर रामपुर थाना कांड में संख्या- 263/2024 धारा-457, 380 भा०द०वि० में दर्ज कर कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया। जिसमें पु०नि० सह थानाध्यक्ष रवि कुमार, पु०अ०नि० प्रशान्त कुमार, पु०अ०नि० विजय नारायण मांझी, परि०पु०अ०नि० पूजा कुमारी, पु०स०अ०नि० संजय कुमार सिपाही-2608 सुशिल कुमार, चा0सि0-67 पप्पू कुमार सिपाही-2815 अशोक साव सिपाही-2123 विकास कुमार सिपाही-1122 धर्मेन्द्र कुमार सिपाही-1595 धीरज कुमार के साथ सी०सी०टी०वी० फूटेज के आधार पर थानाध्यक्ष कोतवाली थाना के सहयोग से सघन छापेमारी कर रामपुर थानान्तर्गत मुहल्ला गेवाल बिगहा डोम टोली से रवि डोम उर्फ विक्की उर्फ धर्मा डोम उम्र करीब 30 वर्ष पिता स्व० मनु डोम (राम) उर्फ राजेन्द्र डोम मुहल्ला गेवाल बिगहा डोम टोली थाना रामपुर जिला गया को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रवि डोम के बताये गये जगहो पर कोतवाली थानान्तर्गत मुहल्ला दुल्हिनगंज बाटा मोड़ सुरेश प्रसाद के मकान का तलाशी लिया गया। उक्त घटना चोरी गए सारे सामान के साथ राजेश कुमार राही उर्फ दट्टू पिता स्व० त्रिलोकी साव मुहल्ला दुल्हिनगंज बाटा मोड़ थाना कोतवाली सुरेश प्रसाद के मकान में किरायेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रवि डोम उर्फ विक्की उर्फ धर्मा डोम उम्र करीब 30 वर्ष पिता स्व० मनु डोम (राम) उर्फ राजेन्द्र डोम मुहल्ला गेवाल बिगहा डोम टोली थाना रामपुर जिला गया, राजेश कुमार राही उर्फ ददू पिता स्व० त्रिलोकी साव मुहल्ला दुल्हिनगंज बाटा मोड़ थाना कोतवाली जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
धर्मा डोम उफ रवि डोम के पास से बरामदगी
. आई टेल कंपनी का की पैड वाल मोबाईल फोन आसमानी काला रंग का चेकदार, हरा काला, उजला रंग का फुल सर्ट रवि डोम चोरी करने के समय यही शर्ट पहना था। एक जोड़ टाईगर कंपनी का उजला जूता जिसे वादी के घर से चुराये थे।
राजेश कुमार राही उर्फ दद्दू के पास से बरामदगी
भुरा रंग के चमड़ा के बैग में रखा एक H.P कंपनी का सिल्वर रंग का लैप टॉप जिसका सिरियल
नं0- 5CG9201SYW
लैप टॉप का चार्जर काला रंगा का
काला रंग के डब्बा में रखा सोना के ब्रॉच 7 पीस जिर्स कुर्ता या कोर्ट में लगाया जाता है।
वीवो का ब्लैक स्मार्ट मोबाइल फोन, एक आई फोन ऐपल कंपनी का, एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में रखा हुआ कपड़ा जिसमें छः पीस जीन्स पैन्ट दो हॉफ और 4 फूल है। एवं शर्ट 4 पीस, टीशर्ट-7 पीस, विवान शेखर का जन्म प्रमाण पत्र जो प्लास्टिक के फ्लाई लिफ में रखा हुआ है तथाचमड़ा का बेल्ट एक जोडा, अभिनव शेखर का आधार कार्ड
अभिनव शेखर का ड्राईविंग लाईसेन्स, पासपोर्ट कार्ड, एवं झारखण्ड मंत्रालय का स्मार्ट कार्ड, सुरभी का ड्राइविंग लाइसेन्स, एच०डी०एफ०सी० बैंक का ए०टी०एम० कार्ड, आई०सी०आई०सी० बैंका डेविड कॉर्ड, एच०डी०एफ०सी० बैंक का क्रेडिट कार्ड, उत्कर्ष स्माइल फाईनेन्स बैंक का ए०टी०एम० कार्ड, अभिनव शेखर का पैन कार्ड बरामद किया गया है।
धर्मा डोम उर्फ रवि डोम का अपराधिक इतिहास
- रामपुर थाना कांड संख्या 183/2021, दिनांक 14.06.2021 धारा 457/380 आईपीसी
- रामपुर थाना कांड संख्या-263/2024, दिनांक 06.06.2024 धारा-457/380 भा०द०वि० 3. कोतवाली थाना कांड सं0-157/2023, दि०-392 भा०द०वि० (में फरार चल रहे थे)
- कोतवाली थाना कांड सं0-381/2023, दि0-13.06.2023 धारा-392 भा०द०वि० (में फरार) 5. कोतवाली थाना कांड सं0-220/2023, दि०-23.03.23 धारा-394 भा०द० वि० (में फरार चल रहे थे) 6. कोतवाली थाना कांड सं0-642/2023, दि०-13.11.2023, धारा-392 भा०द०वि० (में फरार), 7. नगर थाना (नवादा) कांड सं0-1776/2023, दि0-15.11.2023 धारा-395 भा०द०वि० 8. नगर थाना (नवादा) कांड सं0-1792/2023 दि0-21.11.2023 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)(ए)/26/35 आर्म्स एक्ट।उन्होंने बताया कोतवाली थाना (गया) के तीन लूट कांड एवं एक डकैती के कांड में फरार चल रहे थे।
Leave a Reply