पिंडदान के साथ प्राणायाम: पितृपक्ष मेले में इनरव्हील क्लब की अनोखी पहल

गया के प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में इस वर्ष एक नई पहल देखने को मिली। जहां एक ओर जिला प्रशासन और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, वहीं इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया ने एक अनोखी पहल की है।

क्लब की सदस्याओं ने जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क आवास सुविधा के लिए बनाई गई टेंट सिटी में योगाभ्यास का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य पिंडदानियों को स्वस्थ जीवनशैली से परिचित कराना था। प्रशिक्षित योग शिक्षक तारकेश्वर पाठक ने तीर्थयात्रियों को योग के गुर सिखाए। संध्याकालीन सत्र में विशेष रूप से महिला तीर्थयात्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


क्लब की अध्यक्षा तृप्ति गुप्ता और ऋतु डालमिया के नेतृत्व में अन्य सदस्याओं – अनामिका सिन्हा, स्मिता अग्रवाल, कोमल धानुका, आशा कंधवे, लीना गुप्ता, समीक्षा गौतम और विनीता खेतान ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्लब ने पूरे पितृपक्ष मेला अवधि में प्रतिदिन योगाभ्यास सत्र जारी रखने का निर्णय लिया है। इस अनूठी पहल की सभी तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह पहल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे रही है, बल्कि तीर्थयात्रियों को मानसिक शांति भी प्रदान कर रही है, जो पितृपक्ष जैसे आध्यात्मिक अवसर पर विशेष महत्व रखती है।