कोटेश्वरनाथ धाम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पूर्ण के ली गयी है। जहां देश एवं प्रदेश के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सौजन्य से कोटेश्वर नाथ धाम में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जिसके लिए भव्य मंच एवं पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महोत्सव का उदघाटन शाम चार बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एवं सुवे के प्रौद्योगिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन होंगे। वही वर्चुअल रूप से पर्यटन मंत्री डा प्रेम कुमार जुड़ेंगे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देश के प्रसिद्ध पाश्व गायिका इन्दु सोनाली की प्रस्तुति सहित स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इसके उपरांत मंदिर कमिटी द्वारा रात्रि में शिव पार्वती विवाह संपन्न होगा। वही महोत्सव के दूसरे दिन समापन अन्नया मिश्रा के प्रसूति के साथ सम्पन्न होगा।
Leave a Reply