देवब्रत मंडल
गया जंक्शन पर एक महिला यात्री के साथ हुई चोरी की घटना का गया रेल थाना की पुलिस ने न केवल उद्भेदन किया है। बल्कि इस मामले में दो महिलाओं की गिरफ्तारी करते हुए पीड़िता का चोरी गया मोबाइल और नकद राशि भी बरामद कर लिया है। गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला यात्री सोनी देवी, पति- हरेन्द्र प्रसाद साह, साठ – विशंभरपुर, थाना- मझौली, जिला-पश्चिमी चम्पराण (बेतिया) वर्तमान में मगध मेडिकल कॉलोनी गया में रह रही है का गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 07 पर मोबाइल और रुपए वाला पर्स चोरी चली गई। जिसकी सूचना मिलते ही रेल पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। एक का नाम मीना पासी, पति जगनरामण पासी साकिन अगियारपुर पानी टंकी, थाना-चिरकुंडा, जिला-धनबाद की रहने वाली है। जबकि दूसरी मधुवी पासी, पति-सावन पासी साकिन अगियारपुर पानी टंकी, थाना-चिरकुंडा, जिला धनबाद की ही रहने वाली है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इन दोनों महिला अभियुक्तों के पास से स्क्रिन टच एंड्रॉइड मोबाइल एवं 4000 चार हजार रुपया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया इस मामले में पीड़िता के बयान पर कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply