मई दिवस पर विभिन्न संगठनों की निकली रैली, ECRKU ने मनाया  श्रमिक दिवस

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा 1 मई 2024 को यूनियन कार्यालय गया में 1886 के अमर शहीदों की याद में यूनियन कार्यालय गया प्रांगण स्थित शहीद बेदी पर पुष्पांजलि करते हुए मई दिवस का झंडातोलन हाजीपुर जोन के केन्द्रीय नेता मिथलेश कुमार द्वारा किया गया। उसके बाद बिहार राज्य के विभिन्न संगठनों के साथ गया जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी के तत्वावधान में समन्वय बनाकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से रैली निकालते हुए सिविल लाइन, राय काशीनाथ मोड, स्वराजपुरी रोड, बाटा मोड़, स्टेशन रोड होते हुए यूनियन कार्यालय गया के सामने उपस्थित सभा में मजदूर कर्मचारियों के समक्ष मजदूर दिवस की महत्व को एवं उसके इतिहास को विभिन्न संगठनों के वक्ताओं द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया। सभा को महासंघ के नेता कपिल देव प्रसाद सिंहा, अमृत प्रसाद, पारसनाथ सिंह ,कुमार जितेंद्र, जियालाल, श्याम सुंदर यादव, उप महापौर चिंता देवी, गया शाखा सचिव मुकेश सिंह तथा बिहार राज्य दवा विक्रेता संघ के झा जी ने संबोधित किया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ,प्रमोद कुमार, अजय कुमार ,नीरज कुमार, अजय कुमार सिंह ,उत्तम कुमार तथा विभिन्न बैंक संगठनों के नेता संजय कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता ,अखिलेश पटेल के अलावा सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे। जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी।