गया, 27 फरवरी: आगामी लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए, गया पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनावी जागरूकता का एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, वरीय पुलिस अधीक्षक गया के आशीष कुमार, 32 वी वाहिनी SSB के “G” समवाय गुरपा के प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह तथा गुरपा थाना के प्रभारी राजेश पासवान के नेतृत्व में बसकटवां, पतवास तथा दुन्दु गाँव में भ्रमण किया गया और ग्रामीणों से इस इलाके के बारे में चर्चा किया गया। इस अभियान का उद्देश्य था कि ग्रामीणों को चुनाव की प्रक्रिया, मतदान का महत्व, उनके अधिकार और जिम्मेदारियां, चुनावी आयोग के नियम और दिशानिर्देश, आदि के बारे में जागरुक किया जाए।
गया पुलिस ने ग्रामीणों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें बताया कि उनका मत उनके भविष्य का निर्णय करता है। गया पुलिस ने ग्रामीणों से वादा किया कि वे चुनाव के दौरान उनकी सुरक्षा और शांति का पूरा ध्यान रखेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार के दबाव या डर का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गया पुलिस के इस अभियान का प्रभाव इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने ग्रामीण चुनाव में भाग लेते हैं और कितने अपने मताधिकार का सदुपयोग करते हैं। गया पुलिस ने ग्रामीणों से आशा जताई है कि वे चुनाव को एक लोकतांत्रिक उत्सव के रूप में मनाएंगे।
Leave a Reply