देवब्रत मंडल
रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गया जंक्शन पर से एक व्यक्ति को करीब 53 लाख रुपयों के साथ पकड़ा है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने इतनी बड़ी रकम के साथ पकड़े गए व्यक्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के हवाले कर दिया है। आगे इस मामले की जांच अब आयकर विभाग की टीम कर रही है।
गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़ा गया सुमित कुमार अग्रवाल (30) के पिता का नाम चित्रगुप्त अग्रवाल है। जो कि महोलिया गांव महोलिया थाना गालूडीह जिला पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) का रहने वाला है।
पुलिस को देखकर तेज कदम चलकर भागने की कर रहा था कोशिश
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि
पितृपक्ष मेला को लेकर आरपीएफ़ की टीम निरंतर रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधि एवं निगरानी कर रही है। इसी क्रम में रविवार को एक व्यक्ति को प्लेटफार्म संख्या 1-बी के हावड़ा छोर के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेज कदम चलकर भागने की कोशिश करने लगा। इस बात पर शक हुई तो बल के अधिकारी व जवानों ने उसे रोका और जांच पड़ताल की गई। जिसके पास रहे एक बैग से नोटों का बंडल पाया गया। गिनती करने पर 24 लाख रुपया कैश भारतीय मुद्रा बरामद हुआ। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि बरामद रुपए के बारे में सुमित ने कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
स्टेशन रोड के एक होटल में भी की गई छापेमारी
उन्होंने बताया सुमित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गया रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई। जहां से 28 लाख 84 हजार 300 रुपए और बरामद किए गए। जिसका भी कोई वैध प्रमाण नहीं प्रस्तुत कर सका।
कुल 52 लाख 84 हजार 300 रुपए बरामद हुआ
उन्होंने बताया कुल 52 लाख 84 हजार 300 रुपए बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर श्री प्रकाश ने बताया ने सुमित अग्रवाल ने पूछताछ में बताया है कि वह संजय भालोटीया जमशेदपुर जुगसलाई नया बाजार(झारखंड) के यहां 15,600 की महीने पर पिछले छह सालों से प्राइवेट नौकरी कर रहा है। मालिक के लोहे की छड़ की कंपनी है। मालिक के आदेश पर बिहार के गया, रोहतास एवं औरंगाबाद जिला में सप्लाई किए गए टीएमटी छड़ की राशि वसूलने के लिए उसे भेजा गया था। उसने बताया कि बरामद रुपए गया, नबीनगर और औरंगाबाद से वसूल कर लाया हूं।
सुमित को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अपने साथ ले गई
निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ अजय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, पटना के निदेशक को सारी बातें बताई। उनसे विभाग की टीम भेजने हेतु अनुरोध किया। इसके बाद गया से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आरपीएफ़ पोस्ट पहुंची। सुमित अग्रवाल से आवश्यक जांच पड़ताल कर कागजी कार्रवाई करते हुए अपने साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु ले गई।
Leave a Reply