गया-चेन्नई एग्मोर एक्स. में रुपए लेकर कोच में बिठा रहे चार अटेंडेड को आरपीएफ ने रंगे हाथों पकड़ा

देवब्रत मंडल

गया आरपीएफ़ पोस्ट में गिरफ्तार नकाबपोश

रविवार आरपीएफ की टीम ने गया के वाशिंग पिट लाइन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12389 गया-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस में रुपए लेकर यात्रियों को सीट दे रहे चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ़ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि गया लोको वॉशिंग पिट लाइन में मेंटेनेंस हेतु उक्त ट्रेन खड़ी थी। प्राइवेट ऐजेंसी तुलसी इंटरप्राइजेज वाराणसी के द्वारा रखे गए चार कोच अटेंडेड (1) शशांक कुमार पिता मनोज पांडे पता परिया थाना बाराचट्टी जिला गया(2) अनिल रविदास पिता मथुरा रविदास पता बेलो थाना वजीरगंज जिला गया(3) हरेंद्र कुमार पिता राजकुमार दास पता बेलो थाना वजीरगंज जिला गया (4)सोनू कुमार विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा प्रताप नई बस्ती थाना कोतवाली जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी उपरोक्त गाड़ी में गया से चेन्नई तक कोच अटेंडेंट के रूप में कार्य करने हेतु आधिकारिक तौर पर अधिकृत किए गए थे। जो इस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों को बैठने हेतु अवैध पूर्ण रूप से प्रति यात्री ₹100 लेकर वॉशिंग पिट पर ही में ही बैठा रहा था। जिसे आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी एवं बल सदस्य के द्वारा रंगे हाथ इन चारों कोच अटेंडेंट को पकड़ लिया गया जांच के क्रम में यात्रियों से अवैध रूप से वसूल किए गए कुल 1540 रुपया बरामद हुआ। उन्होंने बताया चारों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम की धारा 145,146 एवं 155 के तहत मुकदमा कांड पंजीकृत कर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। उन्होंने बताया आरपीएफ गया द्वारा पूर्व में भी इस तरह के अवैध उगाही करते हुए संवेदक द्वारा प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी सुपरवाइजर को 2023 में गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई की गई है।