गया जंक्शन पर आरपीएफ़ ने चलाया सघन जांच अभियान, यात्रियों को किया गया जागरूक

देवब्रत मंडल

डॉग स्कॉड के साथ गया जंक्शन पर पितृपक्ष मेला 2024 को लेकर गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर 1, 2 ,3, 4 ,5 ,6 व 7 एंव तीनों फुट ओवर ब्रिज, पार्सल, यात्री प्रतीक्षालय, यात्री परिक्षेत्र तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में सघन चेकिंग किया गया। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि दौरान चेकिंग किसी भी तरीके का कोई भी संदीग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु नहीं देखा गया। ना ही किसी तरीके की कोई संदिग्ध बात किसी भी स्तर से सुनाई पड़ी है। यात्रियों को इस दौरान जागरूक भी किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात बल के अधिकारी एवं जवानों को कर्तव्य में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया।