देवब्रत मंडल
गया जंक्शन पर सोमवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक यात्री चलती ट्रेन के नीचे गिरने ही वाला था कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उसकी जान बचा ली। घटना रात करीब 9:06 बजे की है, जब प्लेटफार्म संख्या 1 से सियालदह-जम्मू तवी एक्सप्रेस (13151 अप) को सुरक्षित तरीके से रवाना किया जा रहा था।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि पितृपक्ष मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारी और बल के सदस्य सतर्क थे, जब एक यात्री, रंजू दास (45), जनरल बोगी में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठा। अचानक गाड़ी से उतरने के प्रयास में वह प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फिसलने लगा। यह दृश्य किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद डरावना था।
लेकिन ड्यूटी पर तैनात एएसआई राम सेवक ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए, रंजू दास का हाथ पकड़कर उसे खींच लिया, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई। रंजू दास, जो गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के शर्मा बाजार के निवासी हैं, पठानकोट जाने के लिए जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे। इस घटना के बाद, उन्हें दूसरी ट्रेन से यात्रा करने का सुझाव दिया गया।
रंजू दास ने अपनी जान बचाने के लिए आरपीएफ का दिल से आभार व्यक्त किया और इस अद्भुत बचाव का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई आरपीएफ के साहस की सराहना कर रहा है।
Leave a Reply